सागर में कोयले से भरी मालगाड़ी की बोगी उठा धुआं,दो घंटे में पाया काबू
सागर-इस समय गर्मी अपनी चरम सीमा पर है। मई महीने में ही जून और जुलाई वाली गर्मी का असर साफ दिखाई दे रहा है। दिन में तापमान भी 40 से 43 डिग्री तक पहुंच रहा है और गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में खुरई रेलवे स्टेशन पर सागर की ओर से आ रही कोयले की एक मालगाड़ी के एक डिब्बे से धुआं निकलता देख मालगाड़ी को स्टेशन पर रोक दिया गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसके बाद खुरई नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
रेलवे ने लूप लाइन और मेन लाइन की ओएचई लाइन को बंद कर दिया। सूचना मिलने के बाद नगर पालिका के फायर ब्रिगेड के ड्राइवर रवि मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मालगाड़ी के जिस डिब्बे में से धुआं निकल रहा था। उसमें फायर बिग्रेड से धुंए पर काबू पाया गया। इसके बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। मालगाड़ी से करीब 4 घंटे के बाद धुआं निकलना बंद हो सका।
वहां मौजूद रेलवे कर्मचारी ने बताया कि सागर से मालगाड़ी रवाना होने के बाद एक डिब्बे से धुआं निकलते देख तत्काल इसकी जानकारी खुरई स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी रही। डिब्बे से धुआं बंद होने के बाद मालगाड़ी को झांसी की ओर रवाना किया गया है।
इस घटना से खुरई रेलवे स्टेशन आने वाली रीवा- डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन को खुरई रेलवे स्टेशन के पहले छोटे रेलवे स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया। दोनों ही ट्रेनें 20 से 30 मिनट लेट हो गई। जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। इस दौरान स्टेशन मास्टर, आरपीएफ मौजूद रहा।