शहर में लगाए गए पोस्टर लिखा SDM रिश्वतखोर हैं...आखिर यह पोस्टर चिपकाने वाला कौन ?
शहर में लगाए गए पोस्टर लिखा SDM रिश्वतखोर हैं...आखिर यह पोस्टर चिपकाने वाला कौन ?
SDM रिश्वतखोर/चोर के चस्पा पोस्टर चर्चा में
जबलपुर के गोरखपुर तहसील के एसडीएम को भ्रष्टाचार में नंबर वन बताने वाले पोस्टर जबलपुर में चर्चा का सबब बने हुए है। गोरखपुर और आसपास चौराहों पर लगे पोस्ट में एसडीएम गोरखपुर को ईमानदार- रिश्वतखोर/चोर बताया गया है। यह पोस्टर किसने लगाया, सीधे तौर पर उसका नाम दर्ज नहीं है, लेकिन कयास है की एसडीएम की कार्यप्रणाली से खफा किसी व्यक्ति ने हताश और निराश होकर पोस्टर चस्पा किए है।
चौराहों, मुख्य सड़कों के ट्रांसफार्मर से लेकर दीवारों तक में चश्मा इन पोस्टों पर गोरखपुर एसडीएम पंकज मिश्रा पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाते हुए गोरखपुर तहसील को भ्रष्टाचारियों का अड्डा करारा दिया है। पोस्ट में सबसे ऊपर टेबल के नीचे से रिश्वत लेते हुए एक व्यक्ति दिखाया गया है उसके बाद पोस्ट में भ्रष्टाचार में नंबर एक का तमगा गोरखपुर तहसील को दिया गया है। इसके बाद एसडीएम गोरखपुर जबलपुर के आगे लाल अक्षरों से ईमानदार और काले अक्षरों से रिश्वतखोर/चोर लिखा हुआ है।
शहर में संभवत एसडीएम स्तर के किसी प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ इस तरह के पोस्टर लगे है, जिस पर कलेक्टर ने अधिकारी की छवि धूमिल करने की बात कह रहे है। हालाकि कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम गोरखपुर की ओर से गोरखपुर थाना पुलिस में पोस्ट के जरिए साबित हो गई करने की शिकायत की गई है।
गौरतलब है कि गोरखपुर तहसील की कार्य प्रणाली लंबे समय से सवालों के घेरे में है। बीते दिनों यहां पर लोकायुक्त ने दो बाबुओं को रिश्वत लेते हुए दबोचा था।