Sagar-सेमराखेडी़ के पास सड़क पर स्पीड ब्रेकर ,ट्रक और फिर एक नहीं पहुँचा घर | sagar tv news |
सागर जिले के देवरी थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाइवे पर बने स्पीड ब्रेकर लगातार दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। जिससे लगातार हादसे सामने आ रहे हैं। दरहसल मामला शनिवार की दोपहर देवरी थाना अंतर्गत ग्राम सेमराखेडी़ के पास का है।
जहां सागर - नरसिंहपुर हाईवे पर एक आइसर कंपनी के ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर बुरी तरह फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार आगे वाले वाहन के द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण यह हादसा हुआ है।
हादसे मे घायल आइसर ट्रक के चालक और क्लीनर को 108 की मदद से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज हेतु भर्ती कराया। जहां ड्राइवर की मौत हो गई। वही क्लीनर को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। वही हाईवे पर हादसा होने के कारण आवागमन अवरूद्ध रहा। वही पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।