सागर-राजघाट में पर्याप्त पानी, सुरखी की परकुल परियोजना से भी लाया जाएगा पानी -शैलेंद्र जैन (विधायक)
गर्मी के मौसम में राजघाट परियोजना में कम हो रहे ,वाटर लेवल का निरीक्षण करने के लिए रविवार को विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ राजघाट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से पूछा कि राजघाट में उपलब्ध पानी से कितने दिन पानी की सप्लाई हो सकती है? अधिकारियों ने बताया कि अभी राजघाट में पर्याप्त पानी है। 33 दिन तक लगातार पानी की सप्लाई हो सकती है।
इसके बाद पानी को लिफ्ट कर जल की आपूर्ति की जाएगी। अभी उज्जैन के पंप से पानी की सप्लाई की जा रही है। विधायक जैन ने निर्देश दिए है कि पानी के दुरुपयोग को रोकें। इसके साथ ही उन्होंने टाटा कंपनी के अधिकारियों को कहा कि अभी वाटर लाइन टेस्टिंग नहीं करें। विधायक शैलेन्द्र जैन ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राजघाट परियोजना में पानी की लगातार कमी हो रही है। यह पानी शहर की जलापूर्ति के लिए है। इसलिए परियोजना के पानी का उपयोग सिंचाई में न किया जाए। अगर ऐसा हो रहा है तो उन पर सख्त कार्रवाई करें। इसके साथ ही बिजली का कनेक्शन भी काटें।
नगर निगम के अधिकारियों ने विधायक जैन को बताया कि राजघाट की चैनल से लगे परकुल परियोजना में अभी पानी है। परकुल परियोजना में यह पानी गर्मी तक बना रहता है इसका उपयोग कहीं नहीं किया जाता। जिसको राजघाट तक लाकर उस पानी का उपयोग किया जा सकता है। मौके से ही विभागीय अधिकारी को फोन लगाकर इस संबंध में बात की और प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है। ताकि शहर के लिए पानी की समस्या ना हो। राजघाट में पर्याप्त पानी है। इससे शहर में जल आपूर्ति में कोई भी परेशानी नहीं होगी। पानी को लिफ्ट करने के साथ ही परकुल परियोजना से भी पानी लाने की प्लानिंग की जा रही है। ताकि शहर में जल आपूर्ति की जा सके।