सागर-मकरोनिया से निकलने वाली यात्री बसों के रूट में बदलाव,देखिए अब न्यू बस स्टैंड तक कैसे पहुंचेंगे
सागर के आरटीओ कार्यालय के पास बनाए गए नए बस स्टैंड से यात्री बसों का संचालन आज से शुरू हो गया है, मुख्य बस स्टैंड पर आने जाने वाली 450 बसें अब दो अलग-अलग स्टैंड पर पहुंचेंगी, लेकिन बहेरिया से न्यू आरटीओ बस स्टैंड तक जाने वाले रूट में बदलाव किया गया है, ऑपरेटर्स यूनियन की मांग के मुताबिक जिला प्रशासन ने न्यु आरटीओ बस स्टैंड के लिए पिक एंड ड्रॉप रूट बदल दिया है। नए रूट के अनुसार अब बसें, आरटीओ बस स्टैंड से रवाना होकर तिली गांव- पुरानी तहसील रोड- सिविल लाइंस-मकरोनिया चौराहा होकर चलेंगी। बस स्टैंड आते वक्त यानी लौटते समय भी बसों का यही रूट रहेगा। इस नई व्यवस्था के बाद ऑनलाइन बुकिंग या प्री-बुकिंग कराने वाले यात्रियों को सहुलियत होगी। वह सिविल लाइंस- मकरोनिया चौराहा या तिली चौराहे के आसपास से बस में सवार हो सकेंगे। लौटते समय वह इन स्थानों पर उतर सकेंगे। यूनियन के अध्यक्ष पांडे ने बताया कि प्रशासन ने हम लोगों को बुकिंग कार्यालय के लिए करीब 40-42 प्लाटों का आवंटन कर दिया है। इसके अलावा जल्द ही आरटीओ की मौजूदगी में एक बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें इस नए रूट को आधिकारिक रूप से मान्य कराया जाएगा, बता दें कि एक दिन पहले जारी किए गए आदेश में बहरिया मकरोनिया और बमोरी चौराहा से होते हुए बस स्टैंड तक यात्री बस पहुंचती, जिसे ऑपरेटरस ने आव्यावहारिक बताते हुए विरोध जताया था इसके बाद विधायक की अध्यक्षता में बस स्टैंड पर एक बैठक हुई जिसमें कलेक्टर नगर निगम कमिश्नर और बस एसोसिएशन के लोग मौजूद थे