सागर-4 थानों की पुलिस ने दबिश देकर पकड़े 19 जुआरी, भुजबल के घर में चल रहा था फड़
4 थानों की पुलिस ने दबिश दी घेराबंदी में पकडे 19 जुआरी
सागर-4 थानों की पुलिस ने दबिश देकर पकड़े 19 जुआरी, भुजबल के घर में चल रहा था फड़
सागर पुलिस ने गौरझामर थाना क्षेत्र में जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई की है। गौरझामर में भुजबल लोधी के घर पर दबिश देकर 19 जुआरियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से नकद रुपए, ताश पत्ते और वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौरझामर में भुजबल लोधी द्वारा जुआ फड़ का संचालन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने देवरी, केसली, महाराजपुर और गौरझामर थाने की 4 टीमें गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की। पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और उसके के घर पर दबिश दी। जहां घर की दहलान में करीब 20 से 25 व्यक्ति ताश पत्तों पर हार-जीत का दाव लगा रहे थे। पुलिस देख मौके पर भगदड़ मच गई। जुआरी भागने लगे। जिन्हें पुलिस जवानों ने पीछाकर धरदबोचा। कार्रवाई में 19 जुआरियों को पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से 60 हजार 180 रुपए नकद, 16 मोबाइल, दो कार जब्त की हैं। यहाँ दूर-दूर से जुआरी यहां जुआ खेलने पहुंचते थे। गौरझामर में जुआ फड़ का संचालन लंबे समय से हो रहा था। लेकिन गौरझामर पुलिस ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया।