TOP_10_मध्यप्रदेश : बच्चे को बोरबेल से निकालने सेना पहुंची निवाड़ी

 

 

एमपी की 28 सीटों पर 3 नवमबर को मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है। इन सीटों पर करीब 69 फीसदी मतदान किया गया है। 355 प्रत्याशियों की किस्मत evm में कैद हो गई है। जिनकी किस्मत का ताला 10 नवमबर को खुलेगा।

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और सर कार्यवाह भैय्या जी जोशी आज से सात नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे । दिग्विजय सिंह ने उनका स्वागत करते हुए इस पर तंज कसा कहा है कि  क्या वे भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे ? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएंगे ? या संघ भी विधायकों की ख़रीद फरोख्त का समर्थन करता है ? भागवत जी को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए ।


मंगलवार को 28 सीटों के उपचुनाव मतदान हुआ बुधवार को राजगढ़ जिले के व्यावरा उपचुनाव में भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी कोरोना पॉजिटिव निकले है। भाजपा से नारायण पवार और कांग्रेस से रामचंद दांगी प्रत्याशी है।

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर ब्लॉक के सैतपुरा गॉव में खेलते खेलते एक 4 साल का बच्चा बोरबेल में गिर गया। जानकारी लगते ही जिला प्रशासन मोके पर पहुंचा। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है वही बच्चे को निकालने के लिऐ झाँसी जिले से सेना की टीम बुलाई  गई है ।

मुरैना जिले के जिंगनी गांव में अचानक एक मकान भरभरा कर गिर गया। जिसके मलबे में दबने से 3 वर्षीय मासूम सहित पति पत्नी की मौत हो गई है। फिलहाल मकान अचानक कैसे गिरा इसके कारणों को पता नहीं चल सका है लेकिन सिलेंडर फटने और विस्फोट होने की बात कहि जा रही है।


बालाघाट जिले के कटंगी थाना अंतर्गत खमरिया के आवासटोला में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसे में एक महिला सहित दो युवकों की तालाब में डूबने से  मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।


भोपाल के टीटी नगर में 7 साल से एक नाबालिग के साथ उसका सगा जीजा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था। पीड़िता जब 9 साल की थी तब से वो अपने जीजा की ज्यादती का शिकार बन रही है।  पुलिस ने इस मामले को लेकर शिकायत चाइल्ड लाइन के माध्यम से कराई गई। बता दें कि पहले पीड़िता की काउंसलिंग की गई थी।

एमपी में दिवाली के लिए पटाखा बाजार सजने को तैयार है। प्रशासन ने विदेश पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कमर कस ली है। यदि कोई भी व्यापारी विदेशी पटाखे बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई करते हुए तत्काल लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। किसी भी दुकान पर केवल मेड इन इंडिया पटाके और आतिशबाजी की सामग्री बेची जाएगी।

रीवा जिले से निकलने वाले नेशनल हाईवे 30 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक में सिलेंडर भरे हुए थे जिसमें धमाका होने लगे हादसे में पूरा इलाका थर्रा गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। ट्रक कई घंटो तक धू धू कर जलता रहा।  

मध्य प्रदेश में सरकारी और निजी आईटीआई में खाली सीटों को भरने के लिये प्रवेश प्रक्रिया  फिर शुरू की गई है। अब तक कुल 44 हजार 372 सीटों में से लगभग 34 हजार 403 सीटों में प्रवेश पूर्ण हो चुका है। रिक्त 9969 सीटों के लिये तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पुन: प्रवेश प्रक्रिया 3 नवम्बर से शुरू की गई है। यह प्रक्रिया 20 नवम्बर तक जारी रहेगी।

 

By - Anuj Goutam
04-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.