सागर के बालक काम्प्लेक्स के निजी काम से बाहर गया था परिवार,सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर sagar tv news
सागर के तिली रोड स्थित बालक काम्प्लेक्स के 5 सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया। चोर मकान में रखे सोने-चांदी के गहने, नकद, कूलर, टीवी समेत अन्य सामान लेकर भागे हैं। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध नजर आए हैं। वहीं क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की वारदातों को लेकर रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार बालक काम्प्लेक्स में रहने वाले रमेशचंद्र जैन, चंद्रभान सिंह राजपूत, डॉ. एनके जैन, बैनी साहू और मनोज जैन के मकान में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात बदमाशों ने सेंध लगाई। वारदात के दौरान मकानों में रहने वाले परिवार शहर से बाहर गए हुए थे। आरोपी मकानों के ताले तोड़ अंदर घुसे और रातभर हर कमरे की तलाशी लेकर कीमती सामान चोरी किया। मंगलवार को वारदात सामने आई तो आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं मकान मालिकों को वारदात की जानकारी दी गई है।
वारदात के दौरानचंद्रभान सिंह राजपूत के घर में रखे चांदी के सिक्के, स्कूटी समेत अन्य सामान लेकर बदमाश भागे हैं। वहीं मनोज जैन के मकान से नकद 50 हजार रुपए, गहने और अन्य सामान ले गए है। मनोज जैन की पत्नी सारिका जैन ने बताया कि परिवार के साथ पैतृक घर सुरखी गए थे। इस दौरान सागर के मकान में ताला लगा था। चोर मकान का ताला तोड़कर 50 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के गहने, टीवी, पंखा समेत अन्य सामान लेकर भागे है। पूरे घर में सामान फैला पड़ा है। अन्य मकान मालिक सागर लौटेंगे। जिसके बाद चोरी गए सामान की जानकारी मिल पाएगी।