Sagar-बस स्टैंड शिफ्ट होते ही सिविल लाइन पर सवारियों का जमावड़ा, दिन भर जाम जैसे हालत sagar tv news
सागर शहर में नए शुरू हुए बस स्टैंड का सीधा फायदा यह हुआ है कि तालाब के पास स्थित बस स्टैंड पर लगने वाला जाम खत्म हो गया है। परंतु इसका बड़ा साइड इफैक्ट यह सामने आया है कि सिविल लाइन चौराहा पर दिनभर जाम के हालात बन रहे हैं। जो पहले कभी नहीं बनते थे। इसकी बड़ी वजह यह है कि छतरपुर, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, रहली, झांसी-ललितपुर रूट से आने वाली बसों की जिन सवारियों को शहर में आना है या बसों को पकड़ना है वे यहां जमावड़ा लगा रहे हैं। उनकी मजबूरी भी है कि समय बचाने के लिए वे ऐसा कर रहे हैं।
जब बसें रुकती हैं तो साथ में ही ऑटो भी इकट्ठे हो जाते हैं। अन्य वाहनों की आवाजाही बनी ही रहती है। इसके चलते यहां दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं। एक बस के जाने के बाद जैसे ही ट्रैफिक के हालात सामान्य होते हैं कि दूसरी बस के आते ही फिर वही स्थिति बन जाती है। जिम्मेदार भले ही नए बस स्टैंड के फायदे गिना रहे हों परंतु हकीकत यही है कि बस स्टैंड की अधूरी प्लानिंग से शिफ्टिंग की गई।
न्यू बस स्टैंड पर भी अभी बहुत सी खामियां हैं जिनको प्रशासन जल्द से जल्द पूरा करने का दावा कर रहा है लेकिन यहां पहुंचने वाले यात्रियों और बस ऑपरेटर को इसका इंतजार है की उन्हें आ रही परेशानियों से कब निजात मिलेगी