सागर लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सागर लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सागर-मतगणना स्थल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव को लेकर 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने मतगणना स्थल शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतगणना एजेंट और मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मतगणना स्थल पर आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए जाएं। सभी के अलग-अलग रंग के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
कलेक्टर ने मतगणना परिसर के अंदर और बाहर के क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए आवागमन के मार्गों, प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, परिसर की सुरक्षा, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग, बेरिकेटिंग मीडिया सेंटर समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा किया। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार मतगणना 4 जून को की जाएगी। मतगणना की व्यवस्थाओं के लिए दी गई जिम्मेदारियों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर लें।
मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारी आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिसकर्मियों को परिसर का सुरक्षा घेरा और प्रवेश द्वारों पर सजगता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रुम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीसीटीवी और एलईडी स्क्रीन की जांच की। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में मुस्तैद सुरक्षा प्रहरियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर गगन बिसेन, अदिति यादव, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, एसडीएम रोहित वर्मा, पीडब्लूडी के अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।