सागर-कलेक्टर के आदेश के बाद जनपद CEO ने योजनाओं स्थल पहुंचकर किया निरीक्षण | sagar tv news |
सागर कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर सभी जनपद सीईओ उनके क्षेत्र में चल रही जल जीवन मिशन अंतर्गत योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे। एसडीएम राहतगढ़ अशोक सेन ने जनपद सीईओ एस के प्रजापति के साथ अनेक ग्रामों में पहुंचकर जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया । उन्होंने योजना के अंतर्गत कार्य पूर्णता/ प्रगति की जांच की तथा इस संबंध में रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। इसी प्रकार जनपद पंचायत केसली की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिष्ठा जैन, जनपद पंचायत जैसीनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम सोनी जनपद पंचायत देवरी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीषा चतुर्वेदी ने भी अनेक ग्राम पंचायत में पहुंचकर जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। बतादे की नल जल योजना की पिछले दिनों हुई बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य ने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए थे। कि वे एक सप्ताह के अंदर योजना के क्रियान्वयन की स्थिति का निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिसके परिपालन में सभी जनपदों में संबंधित सीईओ द्वारा निरीक्षण किया गया। कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक में निर्देश दिए गए थे कि कोई भी नल जल योजना का हैंड ओवर बगैर जनपद पंचायत सीईओ की हस्ताक्षर से नहीं होगी सभी जनपद पंचायत सीईओ निरीक्षण करें और आवश्यक कार्रवाई करें।