ITI कॉलेज की लैब में शॉर्ट सर्किट से लगी Fire ,सामान और फर्नीचर जलकर खाक
दमोह के नोहटा थाना क्षेत्र में ब्यारमा नदी के पास स्थित सरकारी आईटीआई कॉलेज में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। आग कॉलेज के लैब में लगी और देखते ही देखते कॉलेज की पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि हादसे के समय घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था। जानकारी लगते ही नोहटा पुलिस मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाना शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग से कॉलेज में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन जुटाने में लगा है।
आग लगने की घटना की रिपोर्ट कॉलेज प्रबंधन ने अब तक नोहटा थाने में नहीं की है। नोहटा थाना प्रभारी ने बताया कालेज प्रबंधन ने अब तक आग लगने की कोई शिकायत नहीं की है। जांच में स्पष्ट हो पाएगा कि आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने आशंका का व्यक्त की जा रही है।