अस्पताल के प्रसूति वार्ड में लगी Fire,फ्रिज और एसी में लगी Fire, कोई जनहानि नहीं | sagar tv news |
अस्पताल के प्रसूति वार्ड में लगी Fire,फ्रिज और एसी में लगी Fire, कोई जनहानि नहीं
प्रसूति वार्ड में शार्ट सर्किट से फ्रिज और एसी में लगी आग
बालाघाट के परसवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार दोपहर अस्पताल के प्रसूति कक्ष में रखा फ्रीज और एसी जलने से अफरातफरी मच गई। पूरा परिसर में धुंआ ही धुंआ दिखाई देने लगा। अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया गया। आगजनी की बजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद बैहर से फायर ब्रिगेड भी पहुंच गया था। अस्पताल में आगजनी की सूचना पर तहसीलदार और पुलिस अमला भी अस्पताल पहुंचा और घटना की जानकारी ली। घटना की जानकारी के बाद सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार, परसवाड़ा अस्पताल के प्रसूति वार्ड में शार्ट सर्किट से दवाइयों के फ्रीज और एसी के साथ ही कमरे में लगे पर्दे जलकर खाक हो गया है। गनीमत रही कि वहां कोई महिला भर्ती नहीं थी। इस दौरान कक्ष में दो नर्से ही थी, जिन्होंने धुंआ देखा और इसकी जानकारी दी। आगजनी से अस्पताल में रखा फ्रिज, एसी और पर्दे सहित अन्य सामग्री जल जाने से अस्पताल को आर्थिक नुकसान पहुंचा है।
परसवाड़ा अस्पताल में कायाकल्प अभियान के तहत अस्पताल में कई कार्य किए गए हैं। इसमें लगभग 18 लाख की लागत से बिजली फिटिंग का काम किया गया, लेकिन किए गए बिजली फिटिंग के काम सही नहीं होने से अक्सर, अस्पताल में बिजली की समस्या आती रहती है, जिसे लेकर बिजली कार्य करने वाले ठेकेदार को कई बार बुलाया भी गया, लेकिन वह नहीं आया। जिससे एक अन्य बिजली कर्मी से अस्पताल की बिजली व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा था। घटना के दौरान भी अन्य स्थान पर काम चल रहा था।