TOP_10_मध्यप्रदेश : शराब के नशे में धुत्त युवती ने किया हंगामा, पुलिस ने मामला दर्ज किया

 

 

मध्य प्रदेश में उपचुनाव से निपटते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में आ गए हैं। बैठक में फैसला लिया गया कि, मध्य प्रदेश में देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले पटाखे बैचना प्रतिबंधित होंगे। साथ ही कहा कि, लव जिहाद और शादी के लिए धर्म परिवर्तन किसी भी रूप में मान्य नहीं होगा। ये पूरी तरह से अवैध और गैर-कानूनी है। इसके खिलाफ प्रदेश में कानून बनाया जाएगा।

रायसेन जिले की सांची विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार और उनके पुत्र को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत की गई।  अब भाजपा ने गौरीसंकर शेजवार और मुदित शेजवार को नोटिस देकर 7 दिन के भीतर अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर एकतरफा कार्यवाही की जाएगी।

भोपाल की मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की गई। प्रशासन ने खानूगांव में गुरुवार सुबह यह कार्रवाई की। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था। एक दिन पहले ही धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में विधायक पर प्रकरण दर्ज हुआ था।

कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में आर्थिक संकट लगातार गहराता जा रहा है । शिवराज सरकार 30 दिन में चौथी बार बुधवार को बाजार से 1 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है । इससे पहले 7, 13 और 21 अक्टूबर को सरकार बाजार से 1-1 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है । शिवराज सरकार अपने 7 माह के कार्यकाल में 9 वीं बार कर्ज ले रही है ।


सरकार के इस फैसले पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी से सरकार को आड़े हाथों लिया है । उनका कहना है कि " इससे पता चल रहा है कि हमारा प्रदेश कहां जा रहा है । सरकार ने हर नागरिक पर 34 हजार रुपए का कर्ज लाद दिया है । " पटवारी ने कहा कि चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों ने अपनी - अपनी बातें रखीं । अब जनादेश पेटियों के भीतर है । जो निर्णय होगा , हमें मंजूर होगा ।

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर वोटिंग हो गई है। वोटिंग के बाद अब दोनों ही दल जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग ने वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स पर रोक लगा दी है।  3 नवम्‍बर को सुबह 6 बजे से प्रतिबंध लगाया गया है जो 7 नवम्बर को शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगा।

स्कूल फ़ीस मामले में  हाईकोर्ट का बड़ा फ़ैसला आया है।  कोरोना काल ख़त्म होने तक निजी स्कूल सिर्फ़ ट्यूशन फ़ीस वसूल सकेंगे। इस फैसले से अभिभावको को बड़ी राहत मिली ने कोर्ट ने 1 सितम्बर 2020 के आदेश हो यथावत रखा है।  

कटनी में मुंबई इंडियन और सनराईज हैदराबाद टीम के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने के आरोप में माधवनगर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक युवक शहडोल का है, जबकि तीन युवक कटनी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

लंदन में रहकर पढ़ाई कर रही मध्यप्रदेश की एक बेटी ने ट्विटर के जरिए सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से पिता की जान बचाने की गुहार लगाई है। युवती के पिता शराब ठेकेदार हैं और उसने सीएम शिवराज और गृहमंत्री को लिखे ट्वीट में पिता को आबकारी विभाग के अफसरों से जान का खतरा होने की बात लिखी है।


जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सुनरहाई क्षेत्र में देर रात शराब के नशे में एक युवती ने जमकर उत्पात मचाया और लोगों के साथ मारपीट की कोशिश की।  देर रात शराब के नशे में धुत्त युवती सराफा बाजार स्थित सुनरहाई में पहुंची थी। जहां उसने कुछ दुकानदारों से पहले विवाद किया और उसके बाद सड़क पर हंगामा किया। कोतवाली पुलिस ने उस पर मामला दर्ज किया है।

 

By - Anuj Goutam
05-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.