सागर में शर्तों का उल्लंघन करने पर स्टोन क्रेशर को किया गया सील
सागर-माफियाओं और अन्य प्रकार की व्यक्तियों ने शासन के नियमों का पालन न करने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एसडीएम विजय डेहरिया ने खनिज विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ रगोली के पास स्थित स्टेन केसर की जांच की गई।
जहां पर शासन के द्वारा दिए गए निर्देशो का पालन होना नहीं पाया गया, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीएम डेहरिया ने संपूर्ण क्रेशर परिसर को सील कर दिया है। एसडीएम विजय डेहरिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पानी टैंकर की उपलब्धता न होना, चौकीदार की उपलब्धता न होना, पर्यावरण के प्रति निर्देशों का पालन न करना, निर्देशों के तहत बाउंड्री वॉल का निर्माण न होना सहित अन्य अन्य आवश्यक व्यवस्था नं पाए जाने पर क्रेशर को सील किया गया है।