सागर-खड़े ट्रक से टक-राई कार और फिर पति-पत्नी और बेटी की नहीं पहुंच पाए अपने घर
सागर-खड़े ट्रक से टक-राई कार और फिर पति-पत्नी और बेटी की नहीं पहुंच पाए अपने घर
सागर में खड़े ट्रक से टक-राई कार पति-पत्नी,बेटी सहित 3 लोगों की मौ-त
सागर जिले के खुरई में एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक घायल को सागर रेफर किया गया है। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे मालथौन थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 44 बरोदिया कलां फोरलेन की है। हादसे में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई है, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर बरोदिया कलां पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे। कार फंसे में शवों को जेसीबी मशीन की सहायता से निकाला गया। हादसे में कार भी पूरी तरीके से चकनाचूर हो गई है। बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने की वजह से वह ढाबे के पास सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई।जानकारी के अनुसार मालथौन थाना क्षेत्र के बरोदिया कलां में फोरलेन पर ढाबे पर खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार (क्रमांक सीजी 18 एन 0009) जा घुसी। कार में सवार एकता सहरवान, उनकी पत्नी सविता सहरवान की कार में ही मौत हो गई। वहीं उनकी बेटी एकता की मालथौन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और बेटे सनी को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि कार सवार रायपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। कार सवार रायपुर से हरियाणा जा रहे थे। घटना किस वजह से हुई इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने की वजह से घटना हुई है।पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। तीनों के शव मालथौन के मर्चुरी में रखवा दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।