दादा और पोते को मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार | sagar tv news |
एमपी के ग्वालियर में पुलिस लगातार मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने आए दादा और पोते से स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया हैं। दरअसल ग्वालियर की क्राइम ब्रांच थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। कि दो लोग विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के यशोदा रेसीडेन्सी के पास अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने आ रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो देखा। की दो लोग मुखबिर के बताएं हुलिए जैसे मोटरसाइकिल पर सवार है। पुलिस को देख दोनों ने भागने का प्रयास किया। तो क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। और जब दोनों की तलाशी ली गई। तो उनके के पास से लाखों रुपए कीमत की सौ ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 10 लाख से अधिक की आकी गई है।
जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनका नाम कैलाश नारायण डंडोतिया और गौरव शर्मा हैं और वह दोनों दादा और पोते हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने दादा और पोते के पास से स्मैक बरामद कर दोनों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों दादा और पोते को गिरफ्तार कर लिया हैं। और दोनों से पूछताछ की जा रही है ,कि वह इस स्मैक की तस्करी के धंधे में कब से लिप्त हैं और यह स्मैक कहां से लाते हैं।