Sagar- इस अनोखे बैंक में कभी नहीं डलता ताला, ना सिक्योरिटी ना सीसीटीवी फिर भी कोई डर नहीं
सागर के बडा बाजार में एक ऐसा बैंक है जिसमें कभी ताला नहीं लगता है यहां किसी भी समय लोग आ सकते हैं कोई रोक-टोक नहीं होती है, और ना ही यहां सुरक्षा के लिए ना गार्ड है ना सीसीटीवी कैमरे हैं फिर भी कोई डर नहीं रहता है
इसे सुनकर शायद आप अचरज में पड़ गए होंगे की ये कैसा बैंक है, और कहा है, यह बैंक श्री देव रामबाग मंदिर में है जहां सीता राम नाम लेखन बैंक चलाया जा रहा है, जहां पिछले 10 सालों से राम नाम लेखन का काम चल रहा है.
और अभी तक रिकॉर्ड 60 करोड़ राम नाम का लेखन हो चुका है. सीताराम नाम बैंक से पुस्तिका लेकर लोग जाते हैं और अपने घर से उसमें सीताराम लिखकर लाते हैं और यहां पर जमा कर देते हैं. राम नाम लेखन की पुस्तिका लेने के लिए और जमा करने के लिए आप किसी भी समय आ जा सकते हैं,
60 करोड़ लेखन कार्य होने पर 25000 पुस्तकों की शोभायात्रा निकाली गई और तीन दिन का महा महोत्सव मनाया गया है जानकी नवमी पर यह कार्यक्रम हुआ आज शनिवार को पूर्ण आहुति के साथ भंडारा किया गया,