सागर-फ़िल्मी स्टाईल में वाहन का पीछा कर दस लाख की शराब पकड़ी | sagar tv news |
इस समय आचार संहिता का प्रभाव होने की वजह से सागर पुलिस एक्शन मोड में है, लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपियों को दबोचा जा रहा है, सागर की बहेरिया पुलिस ने 9 लाख 56 हजार कीमत की शराब पकड़ी है साथ ही एक तीन लाख कीमत का पिकअप वाहन भी जप्त किया है पुलिस में फिल्मी स्टाइल में एक किलोमीटर तक वहां का पीछा किया और घेराबंदी कर इसे पड़ा है
बहेरिया थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन शराब का जखीरा लेकर जा रहा है, सूचना पर स्टाफ सहित पुलिस बल बहेरिया के पास पहुंचा और वाहन चेकिंग लगाई, सामने से आई, एक सफेद रंग के पिकअप को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में उसका पीछा किया घेराबंदी की लेकिन करीब एक किलोमीटर आगे वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर, वहां से भाग गया , इसके बाद पुलिस ने शराब को जप्त किया और थाने लेकर पहुंच गई, पिकअप से अवैध शराब की 239 पेटियां जप्त की गई हैं शराब और पिकअप को जप्त किया है, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है