सागर-भीषण गर्मी से सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल, रिकॉर्ड तोड गर्मी से लोग परेशान | sagar tv news |
मई के महीने में सूरज आसमान से आग बरसा रहा है, गर्मी अपने तेवर दिखा रही है, जिसकी वजह से सड़क सुनी हो गई है दोपहर के समय रास्तों पर सन्नाटा पसरा रहा, एकदम लॉकडाउन या कर्फ्यू जैसे हालात नज़र आ रहे हैं, सिविल लाइन गोपालगंज एलिवेटेड कॉरिडोर कटरा मोती नगर भगवानगंज जैसी सड़कों पर इक्का दुक्का लोग ही नजर आए, केवल जरूरी काम करने वाले लोग ही सड़कों पर दिखाई दे रहे थे भीषण गर्मी में निकलना लोगों का मुश्किल रहा वही गर्मी से निजात पाने गन्ने का रस आम का पना, ठंडा कोल्ड ड्रिंक लस्सी पीते हुए भी लोग नजर आए, बता दें कि पिछले तीन दिनों से गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है पर 41 डिग्री 42 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया है आने वाले दिनों में नौतपा भी शुरू होने वाले हैं ऐसे में यह गर्मी और कितना सताएगी यह कह पाना अभी मुश्किल है लेकिन नौतपा में इससे अधिक गर्मी पड़ेगी
रविवार को सुबह से ही सूरज तल्ख हो गया था दोपहर होते-होते पर 40 डिग्री 42 डिग्री के ऊपर निकल गया अगर आप भी गर्मी में निकल रहे हैं तो सावधानी रखें ताकि गर्म हवाओं की चपेट में ना पाए, लू से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी पीकर ही घर के बाहर निकले सर पर सफेद गमछा डालकर रखें आंखों में चश्मा लगाए तरल पदार्थ का सेवन करें मौसमी फल फूल भी खाएं