सागर-पहले मस्ती से चल रही थी रोड स्वीपिंग मशीन, कैमरा देखते ही पुर्जा-पुर्जा चलने लगा
सागर-पहले मस्ती से चल रही थी रोड स्वीपिंग मशीन, कैमरा देखते ही पुर्जा-पुर्जा चलने लगा
सागर-मस्ती में चल रही मशीन अचानक फर्राटे कैसे भरने लगी
सागर नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए स्मार्ट सिटी सागर ने करीब 2 करोड़ रूपये खर्च कर रोड स्वीपिंग मशीन खरीदी थी। ताकि शहर की सफाई व्यवस्था में चार चाँद लगे सके, लेकिन अब यह महज औपचारिकता साबित हो रही है, क्यों की सड़को की सफाई के लिए मशीन तो निकलती है लेकिन इसके दवरा की जाने वाली सफाई शहरवासियों से छिपी नहीं है, मंगलवार सुबह होने वाली सफाई को भी आप देख लीजिए, जहां रोड स्वीपिंग मशीन पीली कोटी से सिविल लाइन ओर जा रही थी, जो रोजाना की तरह सफाई कर रही थी लेकिन जैसे ही कैमरा चालू हुआ तो फिर स्वीपिंग मशीन का पुर्जा पुर्जा काम करने लगा, जो पहले शोपीस की तरह थे वे अचानक कैसे चलने लगे आप भी देखिए, हलाकि जब तक कैमरा चालू नहीं था तब तक केवल मशीन का वैक्यूम क्लीनर ही चालू था। जब इसके बारे में रोड स्वीपिंग मशीन चालक से बात की तो क्या बोले सुनिए
दरअसल सागर नगर निगम की मुख्य सड़कों की रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई कराई जा रही है ताकि सफाई व्यवस्था के दौरान धूल न उड़े और पर्याप्त सफाई हो सके। इस सफाई कार्य के दौरान आगम पेट्रोल पंप से सिविल लाइन चौराहा तक, सिविल लाइन चौराहा से नगर निगम ऑफिस की ओर, तिली चौराहा से दीनदयाल चौराहा तक, रेलवे ओवरब्रिज से भाग्योदय अस्पताल की ओर, एलिवेटेड कॉरिडोर रोड के अलावा अन्य प्रमुख सड़कों की सफाई कराई जा रही है।