नदी में रेत खुदाई के दौरान अचानक निकली पत्थर की प्राचीन प्रतिमा
नदी में रेत खुदाई के दौरान अचानक निकली पत्थर की प्राचीन प्रतिमा
नदी में रेत खुदाई के दौरान निकली पत्थर प्रतिमा निकली
एमपी के नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपलबेर में इंद्रावती नदी से रेत की खुदाई के दौरान एक प्राचीन प्रतिमा निकली हैं। देखने में प्रतिमा काफी बड़ी है साथ ही चेहरे से नृसिंह भगवान की मूर्ती प्रतीत हो रही है। उस प्रतिमा में ही अन्य प्रतिमा भी बनी हुई है। इधर, ग्रामीणों को जैसे ही खुदाई में मूर्ति निकलने की जानकारी लगी, तो नदी के पास भीड़ लग गई। पूरा मामला ग्राम पीपलबेर का बताया जा रहा हैं जहां नदी के किनारे रेत की खुदाई चल रही थी। तभी खुदाई के दौरान पत्थर की प्रतिमा निकली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां पर रेत की खुदाई कर रहे थे कि अचानक खुदाई करते समय नदी के बीचोंबीच कुछ विचित्र पत्थर दिखाई दिया, तो उसको धीरे-धीरे खोदा गया। ऊपर की तरफ उठाया, तो मूर्ति दिखाई दी। खुदाई करने वालों ने मूर्ति को नदी के किनारे ही रख दिया गया है। कुछ ग्रामीण इसे भगवान हनुमान की मूर्ती तो कुछ भगवान् नरसिंह की मूर्ती मान रहे है हालांकि खुदाई के दौरान मूर्ती खंडित हो गई है। इतिहासकार तथा लेखक विजय सिंह ठाकुर ने बताया की ये मूर्ति 9वीं शताब्दी से 12वीं शताब्दी के बीच की लगती है। मूर्ति को देखकर प्रतीत होता है कि ये परमारकालीन मूर्ति हो सकती है। मूर्ति के पत्थर यहां के नहीं है। ऐसा लगता है कि कहीं दूसरे गांव से मूर्ति कभी यहां लाई गई हो। यहां पहले भी कई मूर्तियां मिल चुकी हैं जिनमें से कुछ मंदिरों में स्थापित कर दी गई हैं। कुछ यही पीपलबेर गांव में रखी हुई है। यहां निश्चित ही कोई पुराना मंदिर रहा होगा। इस क्षेत्र में गहन पुरातत्व शोध की आवश्यकता है।