एमपी का रतलाम 45 डिग्री से सबसे गर्म, 25-26 मई को टूटेंगे रिकॉर्ड
सागर, बुंदेलखंड सहित पूरा मध्य प्रदेश प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा हैं, सभी जिले में तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है, रतलाम में पारा 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। लगातार दूसरे दिन रतलाम प्रदेश में सबसे गर्म रहा। वहीं, सागर, भोपाल और इंदौर सीजन के सबसे हॉट रहे। सागर में 44 डिग्री, भोपाल में 43.9 डिग्री और इंदौर में टेम्प्रेचर 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर में 43.7 डिग्री, उज्जैन में 43.8 डिग्री और जबलपुर में पारा 42 डिग्री रहा।
एक तरफ मौसम विभाग ने जहां लू का अलर्ट जारी किया है। तो वहीं कुछ स्थानों पर बारिश होगी। मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में मौसम को लेकर जो अलर्ट जारी किया गया है। उसमें प्रदेश के कहीं जिलों में हीटवेव चलने की संभावना जताई गई है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, दतिया, धार, दमोह, भिंड, मुरैना में लू की स्थिति बन सकती है। लगभग एक हफ्ते तक प्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिलेगा
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 25 26 मई तक गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। इसके लिए मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को तेज धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी है।