तेज धूप में पुलिस कर्मियों को कोल्ड ड्रिंक,तरल पेय पदार्थ पीने के फरमान पुलिस ने किया जारी
तेज धूप में पुलिस कर्मियों को कोल्ड ड्रिंक,तरल पेय पदार्थ पीने के फरमान पुलिस ने किया जारी
धूप में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पुलिस ने किया फरमान जारी
इंदौर में भीषण गर्मी पड़ रही है। और उसका असर भी विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। इसी के चलते इंदौर पुलिस भी जहां ट्रैफिक सिग्नल पर लगी रेड लाइट के समय को कम करने वाली है। तो वही पुलिसकर्मियों के लिए भी अलग-अलग तरह के फरमान जारी करने वाली है। इसके चलते ट्रैफिक चौराहा पर तेज धूप में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से व्यायाम करने के साथ ही कोल्ड ड्रिंक और तरल प्रिय पदार्थ पीने के फरमान पुलिस के द्वारा दिए गए हैं। साथ ही जो गंभीर बीमारियो से पुलिस पीड़ित है। उन पुलिस कर्मियों को ऑफिस ड्यूटी पर लगाया गया है। जबकि विभिन्न जगहों पर 35 से 45 साल की उम्र के पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक सिगनलों पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए लगाया गया है। सबसे अधिक ट्रैफिक जाम जिन जगहों पर होता है। वहां पर कुछ जगह पर अन्य संस्थाओं से मिलकर ग्रीनमेट लगाई गई है। जिससे वहां पर रुकने वाले वाहन चालक थोड़ी देर गर्मी से राहत पा सके। साथ ही इंदौर शहर के अलग-अलग क्षेत्र में भी कुछ अन्य संस्थाओं से मिलकर अलग-अलग तरह की व्यवस्था पुलिस के द्वारा की जा रही है।