सागर के कटरा से 5 किमी दूर भैंसा गांव में बनेगा पहला ट्रैफिक थाना
सागर के कटरा से 5 किमी दूर भैंसा गांव में बनेगा पहला ट्रैफिक थाना
सागर-कटरा से 5 किमी दूर बनेगा पहला ट्रैफिक थाना
सागर का पहला ट्रैफिक थाना अस्तित्व में आने वाला है। कटरा से 5 किमी दूर भैसा गुरुद्वारे के सामने पड़ी 2 एकड़ सरकारी जमीन पर थाना भवन बनेगा। जमीन आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। जिला प्रशासन ने इस पर आपत्तियां मांगी हैं। हालांकि कटरा चौकी को शिफ्ट करने की अभी कोई पलानिंग नहीं है। त्योहारों पर लॉ एंड ऑर्डर और बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक चौकी को यथावत रखने की जरूरत जताई जा रही है। भैंसा में ट्रैफिक थाना बनने के बाद जो लोग वाहन का चालान ऑनलाइन जमा नहीं कर सकते, उन्हें थाने तक जाना पड़ सकता है। कटरा चौकी में वाहन रखने के लिए जगह नहीं है, लिहाजा अभी बैंकिंग के दौरान जब्त होने वाले बाहन संबंधित थानों में रखे जा रहे हैं। भविष्य में इन वाहनों को ट्रैफिक थाने में ही रखवाया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस के पास बल की कमी है। स्वीकृत से आधा बल ही है। कुल 196 लोगों का स्टाफ स्वीकृत है। अभी 125 पुलिस जवान हैं। वर्तमान में कुल 64 की पोस्टिंग है। ट्रैफिक डीएसपी के 2 पद हैं। एक ही डीएसपी हैं। कैट में डीएसपी का ऑफिस है। ट्रैफिक निरीक्षक 2 में से 1 पदस्थ हैं। वर्तमान में 3 सूबेदार हैं। ढाई दशक से कोतवाली की चौकी में संचालित हो रहा ट्रैफिक थाना में यहां पुलिस कर्मी काम करने को मजबूर है। ट्रैफिक डीएसपी मयंक सिंह मौहान की पोस्टिंग के बाद सागर ट्रैफिक थाने के लिए पत्राचार हुआ।