नोटों की गड्डियों के साथ पोस्ट डालकर दे रहा था चकमा,पुलिस ने फरार रेत माफिया को भेजा जेल
एमपी के मंडला जिले की बम्हनी पुलिस को फरार चल रहे रेत माफिया को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। सोशल मीडिया की पोस्टों से सुर्खियों में आए रेत के अवैध कारोबारी आरोपी संदीप उर्फ सैंडी बरमैया पर पुलिस ने फरवरी में मामला दर्ज किया था।
मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ग्राम ठरका क्षेत्र के संदीप (सैंडी) बरमैया सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट के माध्यम से अपने रसूख का दिखावा करता रहता था। कभी बड़े नेताओं से नजदीकी, कभी नोटों की गड्डियों के साथ तो कभी रेत के डंप के साथ पोस्ट डाल कर व्यवस्था को चुनौती दे रहा था।
इसके बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से राजनैतिक संरक्षण के आरोप लग रहे थे। लगातार उठ रहे सवालों के बाद पुलिस ने इस पर शिकंजा कसा और 28 फरवरी को सैंडी बरमैया और उसके सहयोगियों पर कार्रवाई करते हुए रेत चोरी और खनिज अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
मामला दर्ज होने के बाद से ही सैंडी फरार हो गया था। एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि फरवरी में संदीप बरमैया के विरूद्ध अवैध रूप से रेत खनन कर डम्प करने का मामला दर्ज किया गया था। सह आरोपी से एक लोडर भी जब्त किया गया था।
तभी से वह फरार था। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे 6 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया है। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली थाने में मारपीट का और महाराजपुर थाने में रेत चोरी का मामला दर्ज है। इसके आधार पर इसे जेल भेजा गया है।