Sagar-नौतपा के पहले दिन ही कहर बरपाने लगी गर्मी, 45 के पार जाएगा तापमान
सागर में आसमान से आग बरसने का सिलसिला लगातार जारी है। नौतपा के पहले दिन सुबह से झुलसा देने वाली गर्मी से लोग परेशान है, नौतपा की शुरुआत से पहले ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे लगातार चार दिन से पारा 42 से 44 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है, 30 मई से 2 जून के बीच तापमान में बढ़ोतरी होगी। अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा।
शहर में पड़ रही गर्मी से अलसुबह से ही लोगों के पसीने छूटने लग रहे हैं। दोपहर बाद लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है और बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया। मौसम विभाग की माने तो तापमान अभी और बढ़ेगा, जो 30 मई के बाद 45 डिग्री तक पहुंचेगा। पिछले वर्ष नौतपा ज्यादा नहीं तपे थे, लेकिन वर्ष 2018 और 2019 में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा था।
मौमस विशेषज्ञ इंजी गोविंद राय ने बताया कि पिछले साल 25 मई से 2 जून के बीच में बारिश होने से गर्मी अधिक नहीं पड़ी थी, लेकिन इस वर्ष गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।