सागर-खंडहर मकान में पड़ी थी 40 हजार की शराब फिर पहुंची पुलिस। ...
सागर पुलिस ने खंडहर मकान से 40 हजार की शराब पकड़ी
सागर-खंडहर मकान में पड़ी थी 40 हजार की शराब फिर पहुंची पुलिस। ...
एमपी के सागर जिले के बीना के बिलगैंया वार्ड में एक खंडहर मकान से पुलिस ने आठ पेटी देशी शराब जब्त की है। पुलिस ने बीती रात इस मामले का खुलासा किया है। बीना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक खंडहर मकान में बड़ी मात्रा में शराब रखी हुई है। जिसके बाद टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया। जहां गौरीदास पिता लक्ष्मण दास पंथी निवासी खुरई का बीना के बिलगैंया वार्ड में एक मकान है, जिसमें खिड़की दरवाजे भी नहीं हैं। मकान पूरी तरीके से खंडहर पड़ा हुआ है। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आठ पेटी देशी शराब जब्त की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। बीना थाना प्रभारी विजय राजपूत ने बताया कि एक खंडहर मकान में अवैध शराब की सूचना मिलने पर टीम को भेजा गया था। जहां से आठ पेटी शराब जब्त की गई है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही