घनी बस्ती में बाप-बेटे का खौफ, फ़िल्मी स्टाईल में युवक ठिकाने लगाया,पुलिस जांच में जुटी
एमपी के दमोह शहर की घनी आबादी वाले इलाके लोको क्षेत्र में एक युवक की निर्मम हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। दरअसल बीती रात करीब 9 बजे शहर के रेलवे कॉलोनी से लगे लोको क्षेत्र में 20 साल के युवक साहिल सेन की हत्या कर दी गई। इस इलाके से गुज़र रहे साहिल के दोस्तो ने देखा कि कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं तो उन्होंने उसे बचाया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को सूचना मिली तो अस्प्ताल और घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंची जहां जांच के बाद मालूम चला कि साहिल सेन के ऊपर लोको क्षेत्र में रहने वाले एक युवक उसके भाई और पिता ने हमला किया जिसमें उसकी मौत हुई है। जिला अस्पताल के चिकित्सक विक्रांत चौहान के मूताबिक साहिल के दिल के पास घाव है। जो चाकू जैसा है और इसी घाव की वजह से उसकी जान गई है। कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिह के मूताबिक प्रारंभिक जांच में तीन नामजद आरोपी सामने आए हैं। जिनकी तलाश के लिये टीमें बनाई गई है। वहीं अभी इस हत्याकांड की वजह सामने नही आई है। जिसका पता पुलिस कर रही है।