सागर में तेंदूपत्ता से भरे आइसर ट्रक में लगी भीषण Fire,बिजली के 11 KB तार से हुआ शार्ट सर्किट
सागर में तेंदूपत्ता से भरे आइसर ट्रक में लगी भीषण Fire,बिजली के 11 KB तार से हुआ शार्ट सर्किट
सागर में तेंदूपत्ता से भरे आइसर ट्रक में लगी आग
तेंदूपत्ता से भरा एक आईसर ट्रक आगजनी की भेंट चढ़ गया । आग लगने का कारण सड़क के ऊपर से निकले बिजली के तारों में टकराने से होना। बताया जा रहा है।आगजनी की घटना से लाखों रुपयों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सागर जिले के देवरी महाराजपुर थाना इलाके के महाराजपुर खकरिया मार्ग टंकी मोहल्ला के यहां तेंदूपत्ता से भारे आईसर ट्रक में भीषण आग लगी है। तेंदूपत्ता भरकर आईसर ट्रक महाराजपुर की और आ रहा था। तभी रास्ते में 11 KB बिजली के तार से टकराने से सेशार्ट सर्किट हो गया और तेंदूपत्ता से भरे आईसर ट्रक में आग लग गई है। आग लगने की जानकारी लगते ही आईसर ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते सड़क के किनारे खड़ा कर ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने की कोशिश शुरू की । वहीं आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । सूचना मिलने के बाद महाराजपुर थाना पुलिस और नगर पालिका परिषद देवरी की फायर फाइटर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया । तेज हवा चलने के कारण फायर फाइटर की टीम को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । किंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता जब तक आइसर ट्रक और भरा तेंदूपत्ते जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही की ट्रक में सवार सभी लोग सुरक्षित है ।