सागर-पीपल की डाल से बाल-बाल बचे लोग,पर बुजुर्ग पहुंच गए अस्पताल
सागर-पीपल की डाल से बाल-बाल बचे लोग,पर बुजुर्ग पहुंच गए अस्पताल
अचानक पीपल की डाल टूटी फिर बुजुर्ग पहुंच गए अस्पताल
सागर जिले के खुरई के तेवरा गांव में पेड़ गिरने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। तो वहीं नगर पालिका के सामने पीपल के पेड़ की डाल गिरने से लोग बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार परमानंद आदिवासी निवासी तेवरा जो घर से निकल रहे थे कि अचानक से उनके ऊपर एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें परिजन व ग्रामीण तत्काल खुरई सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। घायल के बेटे मंगल आदिवासी ने बताया कि उनके घर के सामने ही एक पेड़ लगा हुआ है, घर से पिता निकल रहे थे कि तभी पेड़ उनके ऊपर गिर गया। जिसमें उनके पिता को सिर सहित अन्य जगहों पर चोट आई हैं। खुरई नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने परशुराम मंदिर पर लगे पीपल की डाल अचानक टूट गई, जिससे वहा हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि वहा कोई मौजूद नहीं था, नही तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। आपको बता दें कि वहा पान की गुमटियां, हैंडपंप आदि स्थित है, वहा लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। इसके अलावा वहां ग्रामीण क्षेत्र से आई ऑटो टैक्सी, फोर व्हीलर गाड़ी, मोटरसाइकिल आदि खड़ी रहती है। घटना के समय पान की गुमटियां बंद थी। लोगों ने बताया कि वहा बाजार करने आए ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज्यादा खड़े रहते हैं, गर्मी तेज़ है इसलिए वहां लोग काम थे।