गर्लफ्रेंड को खुश करने प्रेमी ने की 50 लाख की चोरी, पुलिस ने उतारा प्यार का भूत
एमपी के शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में व्यापारी के घर में हुई करीब 50 लाख की चोरी उन्हीं के 15 साल से पुराने कर्मचारी ने की थी। प्रेमिका के साथ जीवन बिताने की चाहत को उसने वारदात को अंजाम दिया था। वह प्रेमिका का दिया दिलवाला पत्थर लेकर चोरी करने पहुंचा था, इस पत्थर को वह हमेशा अपने साथ रखता था। चोरी का खुलासा सोमवार को एसपी अमन सिंह राठौड़ ने किया। पुलिस ने पकड़े गए चोर से नकदी और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। करैरा कस्बे के कॉलेज रोड पर रहने गणेश नगरिया का एप्लाइंसेस का व्यापार है।
वे ऊपरी माले में रहते हैं, जबकि नीचे शॉप है, जिसमें वे फर्नीचर, कूलर-फ्रीज-टीवी समेत घरेलू उपकरण बेचते हैं। शनिवार रात 9 बजे गणेश नगरिया दोनों बेटे विकास नगरिया और आकाश नगरिया परिवार के सभी सदस्यों के साथ होटल हवेली में खाना खाने गया हुए थे। एक घंटे के भीतर होटल से खाना खाकर परिवार अपने घर पहुंचा था। जहां उन्हें घर के भीतर अलमारी का ताला टूटा हुआ पड़ा मिला था। अलमारी में रखे 15 लाख 35 हजार रुपए और करीब 35 लाख रुपए के जेवरात चोरी हो चुके थे। करैरा पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी के मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी।
शनिवार रात जब नगरिया परिवार समेत होटल पर खाना खाने जा रहे थे, उस वक्त 15 साल पुराने एक कर्मचारी शैफ अली उर्फ डबोले उर्फ शैफली पुत्र फिरोज खान (26) से साथ खाना खाने चलने की बात कही, लेकिन उक्त कर्मचारी शैफअली उर्फ डबोले ने इंकार कर दिया। इसके एक घंटे के भीतर चोरी की घटना घट गई थी। नगरिया परिवार के सदस्यों ने शैफअली उर्फ डबोले पर चोरी की शंका जाहिर की थी। पुलिस ने जब शैफअली उर्फ डबोले को राउंडअप कर पूछताछ की तो आरोपी ने सच्च उगल दिया। उसने बताया कि वह गणेश नगरिया के यहां पिछले 15 सालों से काम कर रहा है। इसके चलते उसे उनके घर और दुकान की एक-एक चीज के बारे में पता था। वह अलमारी बनाने का काम करता था, इस कारण अलमारी को खोलने में माहिर हो चुका था।
शैफअली शादीशुदा है, बावजूद उसका छतरपुर की रहने वाली एक लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों पिछले 5 साल से रिलेशन में थे। शैफअली प्रेमिका से गिफ्ट मिले पत्थर के दिल को हमेशा साथ रखता है। वह प्रेमिका के साथ रहना चाहता था, इसलिए उसे लेकर दूर भाग जाना चाहता था। इसके लिए पैसों की आवश्यकता थी, इसलिए उसने मालिक की रैकी शुरू की। शनिवार रात उसने परिवार के सभी सदस्यों के जाने के बाद व्यापरी के सूने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरी के माल को बैग में भरकर शैफअली ने अपने घर के बगल में खंडहर में छिपा रखा था, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बिछुआ सोने का-1,.डायमंड (हीरे) का निकलेश (हार) -1, डायमंड के कान के फूल 1, डायमंड की अंगूठी 1, सोने का लौंग हार 1, सोने का छोटा हार 1, कंगन सोने के 2, चूड़ी सोने की 3, अंगूठी जनानी सोने की 2, एक जोड़ी कान के सोने के सुझाई धागा 1, चांदी के सिक्के 5, चांदी की पायल एवं 15 लाख 40 हजार 300 रुपए नकद बरामद कर लिए हैं।