सागर-विजय टॉकीज से राहतगढ़ बस स्टैंड तक रास्ता कब से कब तक बंद रहेगा जानिए
विजय टॉकीज से राहतगढ़ बस स्टैंड का रास्ता कब से कब तक बंद रहेगा ?
सागर-विजय टॉकीज से राहतगढ़ बस स्टैंड तक रास्ता कब से कब तक बंद रहेगा जानिए
सागर शहर के विजय टॉकीज चौराहा से राहतगढ़ बस स्टैंड तक टाटा कंपनी द्वारा पानी की पाइपलाइन और लक्ष्मी कंपनी द्वारा सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा है। दिन में काम के चलते यहां मशीनें चलने से हादसा होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में यहां रात में ही काम लगाने और सप्ताहभर में उसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने बताया कि इसके चलते सप्ताहभर के लिए रात में यह मार्ग परिवर्तित किया गया हैं, उन्होंने कहा कि विजय टॉकीज चौराहा से पुराने राहतगढ़ बस स्टैंड तक टाटा पाइपलाइन से कनेक्शन , अमृत योजना के तहत प्रॉपर्टी चैंबरों का निर्माण ,सीवर लाइन डालने और सीवर कनेक्शन का कार्य शुरु किया गया है। लेकिन मार्ग संकरा होने से पाइपलाइन , सीवर लाइन डालने के कार्य में व्यवधान उत्पन्न होने, कार्य के दौरान दुर्घटना होने की आशंकाओं को देखते हुए बुधवार से ही रास्ते को बंद कर दिया गया है जो रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा,
विजय टॉकीज चौराहा से पुराने राहतगढ़ बस स्टैंड तक के मार्ग का यातायात परिवर्तित किया जा रहा है। यह व्यवस्था पूरे सप्ताह जारी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है। बता दें कि शहर के कई इलाकों में पेयजल पाइप लाइन डालने और सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। विजय टॉकीज रोड पर पिछले कई दिनों से राहगीर परेशान हो रहे थे। यहां पर वाहन फंसने से यातायात जाम के हालात भी बन रहे थे।