सबसे बड़ी कार्रवाई पिकअप से 5 क्विंटल 38 किलो गांजा पुलिस ने किया जब्त
एमपी के पन्ना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए। एक पिकअप से 5 क्विंटल 38 किलो गांजा किया जप्त किया गया है। पन्ना एसपी साई कृष्ण एस.थोटा ने जानकारी देते हुए बताया की पकड़े गए अवैध गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ 7 लाख 74 हजार रुपए आंकी गई है। उन्होंने बताया की गांजे की खेप को उड़ीसा से मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड लाया जा रहा था। और पन्ना और छतरपुर पहुचाई जानी थी। पवई पुलिस ने वेन को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। पन्ना एसपी साई कृष्ण एस.थोटा ने पवई पुलिस को 30 हजार के इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस टीम को वाहन चेंकिग करते देख पिकअप चालक द्वारा थोड़ी दूर वाहन खड़ा करके पिकअप से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी करके सभी पाँचो लोगो को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पिकअप वाहन से पुलिस टीम ने ऐसी ही 14 बोरियों के अंदर कुल 5 क्विंटंल 38 किलोग्राम मादक पदार्थ (गाँजा) जप्त किया गया जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 7 लाख 74 हजार रूपये आंकी गई ।
करीब 8 लाख रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 1 करोड़ 15 लाख 74 हजार रूपये का जप्त किया जाकर पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए 5 आरोपियों में आशाराम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी जटापहाड़ी थाना बमीठा जिला छतरपुर, सुनील पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी रिछाई थाना बमीठा जिला छतरपुर, रामेश्वर पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी छमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर, सरमन पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी छमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर एबं निमेनचरण भोई उम्र 21 साल निवासी डिढेमल, कतमाल, बौद्ध उड़ीसा शामिल हैं।