Sagar-गालीबाज मैनेजर के खिलाफ लामबंद हुए सरपंच, CM से कर दी हटाने की मांग !
सागर जिले के राहतगढ़ ब्लॉक के सरपंच अब पीएनबी बैंक परासरी कला बैंक मैनेजर के खिलाफ लाम बंद हो गए हैं और आज शुक्रवार को उन्होंने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राहतगढ़ को सोपा,जिसमें मांग की गई है कि,किसानों और जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करने बाले बैंक मैनेजर लक्ष्मी नरायण शिवहरे को तत्काल वहाँ से हटाया जाए।
गौर तलब है कि वीते दिन पीएनबी बैंक मैनेजर के किसानों के साथ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गई थी,साथ ही अभी सोसल मीडिया पर बैंक मैनेजर का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें मैनेजर किसान के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। बस इसी मसले को लेकर सरपँच संघ ने यह ज्ञापन सीएम के नाम एसडीएम को सौपा है,और बैंक मैनेजर के हटाने की मांग की गई है