सागर में एसपी अभिषेक तिवारी का बड़ा एक्शन चौकी प्रभारी और आरक्षक को किया सस्पेंड
चार हजार में बेचा खाकी का ईमान चौकी प्रभारी और आरक्षक सस्पेंड
सागर में एसपी अभिषेक तिवारी का बड़ा एक्शन चौकी प्रभारी और आरक्षक को किया सस्पेंड
सागर के सानौधा थाना की शाहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में जुआ फड़ संचालित होने के मामले में एसपी अभिषेक तिवारी ने शाहपुर चौकी प्रभारी और एक आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरअसल, 30 मई को थाना सानौधा की पुलिस चौकी शाहपुर के तहत आने वाले ग्राम बासूखेड़ा में जुआ फड़ संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर रहली एसडीओपी ने स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की। टीम ने ग्राम बासूखेड़ा पहुंचकर खेत में दबिश दी। कार्रवाई में 12 जुआरी, 10 बाइक, एक कार समेत 49 हजार 330 रुपए जब्त किए थे। जुआरियों से पूछताछ में सामने आया कि चौकी शाहपुर के घटनास्थल पर पिछले 5 दिनों से जुआ फड़ संचालित हो रहा था।
वहीं चौकी में पदस्थ आरक्षक रेवाराम अहिरवार अवैध जुआ फड़ संचालित होने पर अवैध धनराशि प्रतिदिन चार हजार रुपए ले रहा था। उक्त मामले में शाहपुर चौकी प्रभारी कार्यवाहक एएसआई हरिनारायण सौर का आचरण भी संदिग्ध पाया गया। जिस पर रहली एसडीओपी के प्रतिवेदन पर एसपी तिवारी ने कार्रवाई करते हुए शाहपुर चौकी प्रभारी सउनि हरिनारायण सौर और आरक्षक रेवाराम अहिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। दोनों को रक्षित केंद्र संबद्ध किया गया है। निलंबन के दौरान निलंबित कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारी रक्षित केंद्र की प्रत्येक गणना व परेड में उपस्थित होंगे और बिना अनुमति के निलंबन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।