Sagar- लव मैरिज के बाद अचानक लापता हो गया प्रेमी युवक, 6 दिन बाद डेम में मिला
एक महीने पहले लव मैरिज करने वाले प्रेमी युवक की संदिग्ध परिस्थितयों में डेड बॉडी मिली है, परिजनों ने इस मामले में मर्डर की आशंका जाहिर की, मामला सागर छतरपुर जिले की बॉर्डर पर स्थित चंदिया डेम का है, शाहगढ़ पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है,
दरअसल छतरपुर जिले के बक्स्वाहा थाना क्षेत्र के मढ़देवरा निवासी विक्रम सिंह बुंदेला और सानौधा सेमरा गांव की युवती के बीच प्रेम प्रसंग था, दोनों ने पिछले महीने शादी कर ली थी, लेकिन से प्रेम विवाह से लड़की के परिजन खुश नहीं थे, जिससे इनके बीच अनबन थी,
वही इसके बाद 25 मई को विक्रम अपने घर से बस स्टैंड जाने का कहकर निकला था लेकिन जब देर तक घर नहीं पहुँचा तो उसकी तालश की फिर थाने में गम इंसान का मामला दर्ज किया था, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस आज चंदिया डेम के पास बरामद किया इस मामले को पुलिस ने जाँच में लिया है।