आखिरी नौतपा के दिन बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ गिरी बौछारें
नरम-गरम माहौल के बीच भीषण तपन से झुलसाते रहे नौतपा की सतना से विदाई बारिश की बूंदों के साथ हुई है। नौतपा के 8 दिन तो खूब तपा लेकिन आखिरी दिन तेज हवा के झोंको के साथ हुई बारिश ने गर्मी से बेचैन लोगों को राहत दी है। रविवार को नौतपा के आखिरी दिन एमपी के सतना जिले में मौसम ने करवट ली और तेज हवा के झोंकों के साथ तेज बाैछारें होने लगीं। पिछले 8 दिनों तक तापमान के रिकार्ड तोड़ने पर उतारु रहे नौतपा के आखिरी दिन मौसम का मिजाज नरम पड़ गया। अधिकतम तापमान गिरकर 32 डिग्री पर जा पहुंचा और तेज चली हवा के साथ हुई बारिश ने बीते 8 दिनों में जानलेवा बन गए नौतपा की विदाई खुशनुमा मौसम के साथ कर दी। बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दे दी।
यह स्थिति सिर्फ सतना ही नहीं सतना और मैहर जिले के कई ग्रामीण और कस्बाई अंचलों की भी रही। गौरतलब है कि नौतपा की शुरुआत 25 मई को 40 डिग्री तापमान के साथ हुई थी लेकिन जैसे जैसे दिन गुजरते गए पारा चढ़ता गया। नौतपा के दौरान सतना का तापमान 47 डिग्री से भी ऊपर निकल गया और हीट वेव ने न केवल कई लोगों को अपनी चपेट में ले कर बीमार कर दिया बल्कि दो जानें भी गर्मी ने निगल लीं। हालांकि रविवार को हुई
बारिश के कारण जगह-जगह खोदे पड़े सतना शहर में अब जगह-जगह कीचड़ हो जाने से आवागमन और ज्यादा कठिन हो गया है। तेज हवा के कारण भरहुत नगर मोड़ पर दो दरख़्त धराशायी हो गए। पेड़ गिरने से वहां खड़े दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। भरहुत नगर में ही पुराना आरटीओ ऑफिस के पास एक टीन शेड भी गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक राहगीर बाल-बाल बचा। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भी फ्लैक्स-होर्डिंग तथा टीन शेड हवा के साथ उड़ गए।