सागर- मोगरा, गुलाब और सनफ्लावर के फूलों से सजा राघवजी सरकार का फूल बंगला, देखिए आनंदित करने वाली तस्वीरें
सागर की मिनी वृंदावन में भी अपरा एकादशी रेवती नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग में रविवार को मनाई गई। शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान का एकादशी का विशेष पूजन अनुष्ठान किया गया, सुबह से लेकर देर रात तक मंदिरों में अभिषेक पूजन अनुष्ठान जैसे आयोजन होते रहे,जिसमें मुख्य रूप से श्रीदेव बांके राघवजी मंदिर मैं भगवान का फूल बंगला सजाया गया श्री देव बाकी राघव गर्भ ग्रह से बाहर आए और फूल बंगले में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन दिए मोगरा के फूलों से ही श्रृंगार किया गया पूरे मंदिर परिसर मोगरा गुलाब और सनफ्लावर से सजाया गया,
श्रीदेव बांके राघवजी मंदिर में भगवान का 35 किलो फूलों से श्रृंगार किया गया। सुबह भगवान का अभिषेक हुआ। पुजारी निताईदास ने बताया कि सुबह मंगला आरती के बाद राघवजी सरकार का जलाभिषेक किया गया। दोपहर 12 बजे राजभोग आरती में फलों का भोग लगा। शाम को नई पोशाक के साथ 25 किलो मोगरा, गुलाब एवं सनफ्लावर के फूलों से श्रृंगार हुआ। संध्या आरती के बाद भजन कीर्तन किया। इसके अलावा लक्ष्मी नारायण मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, पहलवान बब्बा मंदिर, काकागंज राम दरबार, श्रीदेव धनेश्वर मंदिर, पशुपतिनाथ सहित अन्य मंदिरों में भजन कीर्तन के दीपदान कर एकादशी की कथा हुई।