सागर ने देश को दिए दो सांसद,एक देश का सबसे अनुभवी तो दूसरा पंच से सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचा
देश की संसद में एक बार फिर सागर से डबल धमाका होगा, क्योंकि सागर ने देश को एक नहीं दो सांसद दिए हैं ऐसा लगातार चौथी बार हुआ है, सागर में एक तो भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े ने रिकॉर्ड मत से जीत हासिल की है
तो वही सागर निवासी वीरेंद्र कुमार खटीक ने टीकमगढ़ लोकसभा से लगातार चौथी बार जीत हासिल की है, आठवीं जीत के साथ वह देश के सबसे अनुभवी सांसद भी हैं, वीरेंद्र खटीक अब तक चार बार सागर से और लगातार चौथी बार टीकमगढ़ लोकसभा से लोकसभा के लिए चुने गए हैं
सागर लोकसभा की जनता ने भी लगातार आठवीं बार संसदीय क्षेत्र से भाजपा का सांसद दिल्ली भेजा है कांग्रेस को यहां का सूखा खत्म करने के लिए अब और इंतजार करना पड़ेगा, सागर से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर लता वानखेड़े ने 471222 रिकॉर्ड मतों से जीतकर इतिहास रचा है
उन्होंने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व, संगठन की एकजुट कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया है जीत के बाद उन्होंने कहा कि वह सागर में रोजगार स्वास्थ्य और रेल को लेकर काम प्राथमिकता से करेंगी, गुड्डू राजा बुंदेला ने भी हर के बाद सागर की जनता के हित में सदैव खड़े रहने की बात कही उन्हें भी यहां पर 315000 से अधिक मत प्राप्त हुए हैं
मोदी सरकार में दो बार मंत्री रहे वीरेंद्र कुमार खटीक की बात करें तो वह 1996 से 2004 तक चार बार सांसद चुने गए 2009 में परिसीमन के बाद वह टीकमगढ़ चले गए थे जहां से लगातार 2014 और 19 में भी चुनाव जीते इसके बाद 2024 में चौथी बार और कुल आठवीं बार लोकसभा चुनाव में विजय हुए हैं वीरेंद्र कुमार सागर शहर के रामपुरा और परकोटा में रहते हैं