Sagar-प्रेमिका ने ही अपने दूसरे प्रेमियों के साथ मिलकर और फिर प्रेमी को
सागर जिले के शाहगढ़ और बकस्वाहा थाना अंतर्गत 25 मई से लापता युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ने ही अपने दूसरे प्रेमियों के साथ मिलकर कराई थी। प्रेमी का शव रविवार को अमरमऊ के चंदिया जलाशय से बरामद हुआ था। जानकारी अनुसार महदेवरा गांव निवासी शादीशुदा मृतक पुक्क विक्रम सिंह बुंदेला राजा का बकस्वाहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मड़देवरा गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उस लड़की का पहले इस युवक के दो साथी प्रादर्श पटेल और भीकम घोषी निवासी अमरमऊ दोनों दोस्तों से भी प्रेम प्रसंग था। इसी त्रिकोणीय प्रेम संबंध में युवती ने पहले इंस्टाग्राम पर चैट करके दोनों प्रेमियों को विक्रम सिंह को जान से मारने के लिए कहा।
दोनों युवकों ने विक्रम को पार्टी के लिए अमरमऊ बुलाया था, जहां से तीनों चंदिया जलाशय गए। यहां पर बहस हुई और प्रादर्श पटेल ने धक्का देकर नीचे पटक दिया और फिर कटर से गला काटकर हत्या कर दी। शाहगढ़ पुलिस ने सात दिन बाद रविवार को दिया जलाशय की नहर में मिट्टी से दबे हुए बदबू दे रहे। शव को बरामद किया था, जिसकी शिनाख्त विक्रम सिंह बुंदेला के रूप में हुई। शव को चंदिया जलाशय में छुपाया गया था। विक्रम सिंह 25 मई को शाम साढ़े सात बजे दोस्त के साथ घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात को जब वह पर नहीं आया और उसका पता नहीं चला तो युक्क की मां मानकुंवर राजा ने 26 मई को अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस को उसकी शाहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अमरमऊ के चंदिया जलाशय में होने की लोकेशन मिल रही थी। शव के बदबू देने की वजह से जल्द ही पुलिस को शव बरामद करने में सफलता मिल गई।