पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से बोले सीएम भाई साहब,अब दिल्ली जा रहे हैं,एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से बोले सीएम भाई साहब,अब दिल्ली जा रहे हैं,एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया
शिवराज सिंह से बोले सीएम भाई साहब,अब दिल्ली जा रहे हैं
मध्यप्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को रिकॉर्ड जीत मिली। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। डॉ. मोहन यादव ने कहा, भाई साहब तो अब दिल्ली जा रहे हैं। वहीं, इंटरव्यू में शिवराज ने कहा- एनडीए लगातार तीसरी बार 300 के पास पहुंचा है। कितनी बार ऐसा हुआ है? आंकड़े स्पष्ट बहुमत और जनादेश को प्रदर्शित कर रहे हैं। लोकतंत्र में कहीं सीटें घटती हैं, कहीं बढ़ती हैं। कई राज्यों में हमने क्लीन स्वीप किया है। सही अर्थों में बीजेपी अखिल भारतीय पार्टी है। हर राज्य में हमारी प्रभावी उपस्थिति है।
शिवराज ने कहा, जनादेश एनडीए को मिला है। मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मिला है। मुझे सांसद की जिम्मेदारी मिली है। इसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। इधर, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस को एकजुट रहकर तैयार करने की बात कही। छिंदवाड़ा की हार पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, कांग्रेस पूरे प्रदेश में हारी है। हम समीक्षा करेंगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में कहा- इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी की रिकॉर्ड जीत का श्रेय ऐन मौके पर नाम वापस लेने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम को भी जाता है।