सागर में निगमायुक्त ने रैमकी कंपनी के कचरा कलेक्शन और प्रबंधन कार्यों की ली समीक्षा बैठक
सागर में निगमायुक्त ने रैमकी कंपनी के कचरा कलेक्शन और प्रबंधन कार्यों की ली समीक्षा बैठक
सागर में निगमायुक्त ने रैमकी कंपनी ली बैठक
सागर में बुधवार को सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत सागर क्लस्टर में कचरा कलेक्शन और प्रबंधन विषय पर बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने सागर क्लस्टर में सागर सहित आने वाले सभी 11 शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) के अधिकारीयों और रैमकी कंपनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रैमकी कंपनी के कचरा कलेक्शन और प्रबंधन के किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा की सागर को हर तरह से कचरा मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। और इसके लिए नागरिकों को जागरूक बनाने से लेकर संस्थागत कार्यों को दुरुस्त करना ये सभी प्रयास हम कर रहे हैं।
सागर क्लस्टर के सभी शहरी स्थनीय निकयों को भी कचरामुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता हो इसे ध्यान में रखते हुये सभी निकाय मिलजुल कर कार्य करें और अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हुये कचरे के पूर्णतः निष्पादन में सहयोग दें। शहर में फैले कचरे को एक जगह एकत्र करना स्वच्छता के लिए काफ़ी नहीं है। इस एकत्र किये गये कचरे को अलग-अलग सेग्रीगेट कर पूरी तरह वैज्ञानिक पद्धति अपनाते हुये निष्पादित करना वास्तव में स्वच्छ शहर की परिकल्पना को पूरा करता है। हमारे सागर क्लस्टर में इस कार्य को रैमकी कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है। मसवासी ग्रंट में स्थापित विशाल कचरा ट्रीटमेंट प्लांट में सागर क्लस्टर से एकत्र कचरे को प्रोसेस कर निष्पादित किया जा रहा है। और इस निष्पादित कचरे से खाद और अन्य उत्पाद बनाकर रीयूज किया जा रहा है। उन्होंने कहा की दिन प्रतिदिन उत्सर्जित होने वाले कचरे का निष्पादन एक बड़ी चुनौती है सभी निकायों का कचरा संग्रहण और निष्पादन कार्य सतप्रतिशत हो यह हमारा प्रयास रहे। कचरा कलेक्शन वाहनों में गीला-सूखा सहित इलेक्ट्रिक बेस्ट , मेडिकल बेस्ट आदि अन्य प्रकार का कचरा अलग-अलग सेग्रीगेट कर प्राप्ति स्थल से एकत्र करने के निर्देश रैमकी कंपनी के प्रतिनिधियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये की डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के दौरान रहवासियों को अलग-अलग डस्टबिन में कचरा देने के लिए प्रेरित करें।