Sagar-5 साल बाद इंस्पेक्टर बनकर लौटा बेटा तो पूरा गांव ख़ुशी से झूम उठा
सागर में गल्ला व्यापारी के बेटे ने MPPSC को क्रेक कर अपने परिवार के साथ जिले का नाम रोशन कर दिया, शाहगढ़ में उमेश गुप्ता के बेटे कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए है, इस सफलता को हासिल कर जब अनुराग पहली बार अपने ग्रह नगर लौटे तो पूरा गांव ख़ुशी से झूम उठा, ढोल नगाड़ो से उसका जुलूस निकाला गया, घर पहुंचे तो बेटे को देख कर माँ भावुक हो गई, उन्होंने अपने लाल की कामयाबी पर उसे सीने से लगा लिया,
अनुराग ने सभी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, अनुराग के इंदौर से शाहगढ़ आने के बाद नगर में खुशी का माहौल है बधाई देने वालो तांता लगा है, अनुराग ने शाहगढ़ में प्राथमिक शिक्षा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से प्राप्त की थी, जिन्होंने तीसरे प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर ली। राज्य सेवा परीक्षा में चयनित होने के बाद अनुराग जब शनिवार को अपने गृह नगर शाहगढ़ पहुंचे। तब उनके मित्रों , परिवार जनों सहित रिश्तेदारों ने अनुराग का गर्मजोशी से स्वागत किया।
वाणिज्य कर निरीक्षक बनने का श्रेय अनुराग ने अपने इष्टदेव और हनुमानजी महराज को दिया है। इसलिए अनुराग जब शाहगढ़ पहुंचे तो नगर के प्रसिद्ध काली चौराहा स्थित हनुमानजी मंदिर में आशीर्वाद लिया और प्रसाद लगाया उसके बाद निवास पर पहुंचकर परिवार के वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद लिया एवं बधाई शुभकामनाएं देने वालो का आशीर्वाद लेकर सभी का मुंह मीठा कराया। ।