सागर में चकरा घाट पर घाटों और कुओं की सफाई का कार्य शुरू,जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का रहा संयोग
सागर में चकरा घाट पर घाटों और कुओं की सफाई का कार्य शुरू,जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का रहा संयोग
सागर में चकरा घाट पर घाटों कुओं की सफाई का कार्य शुरू
सागर में शासन के आदेश अनुसार 5 जून से 16 जून तक पूरे प्रदेश के साथ साथ नगर निगम ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्राचीन जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की सहभागिता से चकराघाट पर घाटों एवं कुओं की सफाई का कार्य प्रारंभ। मुख्यमंत्री ने प्राचीन जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन हेतु साफ-सफाई कराने का अभियान 5 जून से 16 जून तक प्रारंभ किया गया है। इस अभियान से हमारे प्राचीन जलस्रोतों की सफाई कर उनके जल को फिर से उपयोग में लाया जा सकेगा।
शासन के इस अभियान में सभी लोगों को बढ़ चढकर सहभागिता करना चाहिये। जिससे हमारे पुराने जल के स्त्रोत जैसे कुआं, बाबड़ी, तालाब आदि के जल को स्वच्छ करके उसको दैनिक उपयोग में लिया जा सकें। नगर निगम ने 16 जून तक नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित की जा रही है। लोगों को जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन हेतु सहभागिता करने के लिये जागरूक भी किया जा रहा है। इस अवसर पर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर ,निगम अध्यक्ष ,निगमायुक्त राजकुमार खत्री और बरियाघाट पार्षद वैदेही पुरोहित और भी पार्षदों , स्व सहायता की समूह के महिलायें, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण ,अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।