Sagar- महिला को बांतो में उलझा कर ऑटो में बैठाया, रास्ते में जेवर लूट कर गायब !
सागर के कटरा बाजार में एक महिला के साथ दिनदहाड़े लूट करने का मामला सामने आया है, बदमाशों ने पहले महिला को अपनी बातों से भरोसे में लिया, फिर बोले आपके रिस्तेदार मिलना चाह रहे है, थोड़ा आगे खड़े है आप हम लोगो के साथ चलिए, महिला इनके साथ ऑटो में बैठ गई, थोड़ी देर बाद जब उसकी आँख खुली तो वह राधा तिराहे के पास थी उसके गले से मंगलसूत्र, हाथ से सोने की चूड़ियाँ, अंगुलियों से अंगूठी गायब थी,
दरअसल महिला के ऑटो में बैठते ही इन युवको ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया था, जिसकी वजह से महिला बेसुध हो गई थी, पुरव्याऊ टोरी निवासी 65 साल की मीरा बाई ने परिजनों को इसकी जानकारी दी फिर कोतवाली पहुंचकर शिकायत की, घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिनके आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मीराबाई पुरव्याऊ से कटरा खरीदी करने के लिए आई थी, जय स्तम्भ के पास ये युवक महिला को मिले थे, सागर टीव्ही न्यूज आपसे अपील करता है की अगर आप बाजार या किसी जगह पर अकेले जाते है तो किसी अनजान व्यक्ति की बातों में ना आये उस जगह पर समझदारी से काम ले सतर्क रहे सावधान रहे।