Sagar- पार्षद पति की रंगदारी, वार्डवासियों से बोला बुल्डोजर चलवा दूँगा, जानिए क्या है मामला
सागर में एक तो सरकारी स्कूल की जगह पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है, और वार्ड के लोग पार्षद के पास शिकायत करने पहुंचे तो उनके पति ने समस्या सुनने के वजाय उनके ही घरो पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी, मामला सूबेदार वार्ड का है,
दरअसल क्षेत्रवासियों ने सागर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायती आवेदन देते हुए क्षेत्र के ही निवासी भरत रजक पर आरोप लगाए हैं कि भरत द्वारा वार्ड में स्थित शासकीय स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके वहां मंदिर निर्माण करा लिया गया। जब क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत स्कूल स्टाफ से की तो स्कूल स्टाफ ने कोई भी कार्यवाही करने से साफ मना कर दिया।
परेशान होकर क्षेत्रवासी वार्ड पार्षद रूबी पटेल से शिकायत करने पहुंचे तो पार्षद पति कृष्णकुमार पटेल मौके पर पहुंचे, और अवैध अतिक्रमण हटाने की जगह उल्टा गरीब वार्डवासियों पर ही बुलडोजर चलवाने की धमकी देने लगे। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी के वर्तमान विधायक के नाम का रौब दिखाते हुए पार्षद पति काफी देर तक वार्डवासियों को धमकाते रहे। इस मामले में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि जब इस मामले को लेकर मीडियाकर्मी जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचे तो उनका कहना था
कि उन्हें अब तक इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। मतलब शहर के बीचों बीच बनी हुई एक शासकीय स्कूल पर लगभग 2 वर्षों से अवैध कब्जा चल रहा है और जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं है। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने जांच के बाद उचित कार्यवाही की बात कही है।
वहीं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार का कहना है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो कि स्वयं को किसी का प्रतिनिधि बताता है ये महज लोगों पर रौब जमाने का काम है, उन्होंने कहा कि जनता की समस्याएं सुनने और उनका निराकरण करने का काम जनप्रतिनिधि का है, ना की प्रतिनिधि के रिश्तेदारों का।