पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी कैबिनेट में की शपथ ली
चार बार मुख्यमंत्री और 6 बार सांसद रहे बीजेपी के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान को भी मोदी 3.0 सरकार में मंत्री पद मिला है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में एमपी के पूर्व सीएम शिवराज ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. शिवराज सिंह चौहान ने इस लोकसभा चुनाव में विदिशा सीट से 8 लाखों मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है. इनके नेतृत्व में बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में भारी बहुमत हासिल किया था. उसी समय से अटकलें लगने लगी थी कि केंद्रीय नेतृत्व अब शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली लाना चाहता है. इसके बाद इस लोकसभा चुनाव में एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से चुनाव लड़ा और 8,17,429 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की.
मध्य प्रदेश में मामा के नाम से लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी मोदी सरकार 3.0 में जगह दी गई है और वो केंद्र में मंत्री बन गए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ ली है. साल 1990 में पहली बार बुधनी से चुनाव जीतकर विधायक बने शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. उन्होंने नब्बे के दशक में अखिल भारतीय केशरिया वाहिनी के संयोजक के रूप में अपने राजनीतिक करियर का आगाज किया था. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान पहली बार 1990 में बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. इसके अगले ही साल 1991 में वो 10वीं लोकसभा चुनाव में विदिशा से चुनाव जीतकर पहली बार सांसद भी बन गए थे. 1996 में, वह 11वीं लोकसभा चुनाव में भी सांसद बने और मानव संसाधन विकास मंत्रालय में सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने 1996 से 1997 तक मध्य प्रदेश में पार्टी महासचिव के पद पर रहे.