सागर से गुजरने वाली भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द, हजारो यात्री इतने दिन रहेंगे प्रभावित
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के तहत चलने वाली 24 ट्रेनें 13 जून से 20 जून तक कैंसिल रहेंगी। इसी तरह दो ट्रेनों के रूट को भी बदला गया है। तीसरी लाइन के काम के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें सागर सहित एक दर्जन से अधिक स्टेशनों से गुजरने वाली बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एक सप्ताह के लिए रद्द की गई है जिसकी वजह से हजारो यात्री प्रभावित होंगे, बता दे कि 12 जून से 19 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी, तो 13 जून से 20 जून तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
भोपाल बिलासपुर ट्रेन सागर जिले की मंडी बामोरा, बीना, खुरई, सुमरेरी, जरुवाखेड़ा, ईश्वरवारा, नरयावली, सागर, मकरोनिया, लिधौरा, गिरवर, गणेशगंज स्टेशन से गुजरती है, जिसमे सागर से हजारो यात्री सफर करते है लेकिन ट्रेन रद्द होने से अब इन्हे परेशानी उठानी पड़ सकती है, सागर के अलावा ये दमोह जिले की पथरिया, असलाना, दमोह, बांदकपुर, वही इसके बाद कटनी रीठी, हरदुआ, चंदिया रोड, सहित अन्य स्टेशन से भी गुजरती है यहां भी बड़ी तादाद में मुसाफिर सफर करने रोजना तैयार रहते है,