बारिश होने से किसानों में खुशी की लहर,10 जिलों में तूफानी आंधी का ऑरेंज अलर्ट
एमपी के डिंडोरी जिले में लगातार तीन दिनों से शाम लगभग 4 बजे से एक घंटे तक बारिश होती है। सोमवार को भी नगर में बारिश हुई और लोगों को गर्मी में राहत मिले साथ ही रबी की फसल के लिए किसानों में खुशी नजर आई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने मध्य प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। टोटल 10 जिलों में तूफानी आंधी के साथ बारिश आने की संभावना है। इनमें से 6 जिलों में ओलावृष्टि भी होगी। इसके अलावा 30 जिलों में भरी आंधी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सावधान किया है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। वहीं मौसम केंद्र भोपाल ने डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांडुर्णा जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी तूफान बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी और बारिश होने की संभावना है। ओलावृष्टि की संभावना नहीं है लेकिन फिर भी आंधी के कारण स्थिति खतरनाक हो जाएगी इसलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश के 30 जिलों में भरी आंधी का अलर्ट जारी किया। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम्, बैतूल, हरदा, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर उज्जैन, देवास, शाजापुर, अगरमालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, मैहर जिलों मे लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चलेगी और हल्की बारिश होगी। आंधी के कारण सामान्य जन जीवन के प्रभावित होने की संभावना है। इसलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी सावधान रहें और मौसम खराब होने की स्थिति में स्वयं की रक्षा करें।